हापुड़ में पुलिस की बड़ी सफलता, हत्थे चढ़े दो गैंगस्टर; अदालत ने दोनों को जेल भेजा
हापुड़ पुलिस ने दो वांछित गैंगस्टरों अंकित और दीपक सिंह को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। दीपक लखनऊ में रह रहा था। आरोपियों पर धोखाधड़ी अमानत में खयानत समेत कई मामले दर्ज हैं जो विभिन्न जिलों में फैले हुए हैं। न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कोतवाली पुलिस में काफी समय से वांछित चल रहे हैं दो शातिर गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि जिला हरदोई के थाना कोतवाली नगर के असौली के अंकित व कोतवाली देहात के प्रगति नगर के दीपक सिंह के खिलाफ गैंग्स्टर की कार्रवाई की थी। वर्तमान में दीपक लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के जल निगम रोड पर रह रहा था। काफी समय से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी गिरफ्तार कर लिया है।
धोखाधड़ी अमानत में खयानत समेत अन्य जघन्य मामलों में दीपक के खिलाफ चार और अंकित के खिलाफ पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह मुकदमे हापुड़, कन्नौज, आंबेडकर नगर, अलीगढ़ व बिजनौर जिले में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।