हापुड़ में हाईवे किनारे बड़ी वारदात, बदमाशों ने कपड़े की दुकान को बनाया निशाना
हापुड़ के पिलखुवा में एक कपड़े की दुकान से चोरों ने दीवार तोड़कर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। दुकान मालिक मोहम्मद शाहिद ने सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। Hapur City news में इस घटना से व्यापारियों में चिंता है।

संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर कपड़े की दुकान से गुरुवार रात चोरों ने दो से ढाई लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने दुकान की पिछली दीवार कूमल कर वारदात को अंजाम दिया।
हापुड़ कोठी गेट निवासी मोहम्मद शाहिद की कपड़े की दुकान हाईवे पर स्थित है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो पीछे की दीवार टूटी हुई मिली। भीतर जाकर देखा तो तोलिया, चादर, ग्राम लोई और परदे समेत भारी मात्रा में कपड़े गायब थे। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया, वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।