छात्र के दिल-दिमाग में बैठी बर्बरता की दहशत, छोड़ दी पढ़ाई; पिता बोले- पुलिस नहीं करती कार्रवाई
हापुड़ के एक स्कूल में छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। छात्र इतना डरा हुआ है कि उसने स्कूल जाने से इनकार कर दिया है। पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि छात्र को सिर्फ एक थप्पड़ मारा गया था।
जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बछलौता रोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में छात्र के साथ की गई बर्बरता की दहशत उसके दिल और दिमाग में बैठ गई है। वह इतना भयभीत है कि उसने किसी भी स्कूल में पढ़ने से मना कर दिया है। वहीं, न्याय के लिए उसका पिता थाने के चक्कर काट रहा है। मगर, अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
छात्र के पिता थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर के वेदप्रकाश ने बताया कि उनका पुत्र अंकुश थाना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बछलौता रोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता है। प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी वह घर से स्कूल गया था, लेकिन वहां शिक्षकों ने उसे एक कमरे में बंद कर लिया और डंडे से बेरहमी से पीटा। पिटाई के कारण पुत्र के शरीर पर नीले-काले निशान बन गए हैं।
बताया कि वह इतनी दहशत में है कि उसने किसी भी स्कूल में पढ़ने से इनकार कर दिया है। वह, खेलने के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल रहा है। बार-बार वह थाने जा रहा है। मगर, पुलिस जांच की बात कहकर उसे टरका रही है। वह मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे।
पिता बोले... वीडियो बनाकर कोई गुनाह नहीं किया
वेदप्रकाश ने बताया कि दो साल पहले अंकुश ने एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। वीडियो में वह रुपये गिनता दिख रहा है। इस वीडियो को किसी ने शिक्षकों को दिखाया था। जिसे देखकर वह आग बबूला हो गए और पुत्र को बेरहमी से पीटा है। पुत्र ने वीडियो बनाकर इतना बड़ा अपराध नहीं किया जो उसे ऐसा दंड मिला है।
यह भी पढ़ें- पापा... मैं कंपनी के हेड से तंग आ गया हूं, युवक ने सुसाइड नोट लिखकर दी जान; जवान बेटे की मौत से मचा कोहराम
मामले में मिली तहरीर के आधार पर जांच चल रही है। पुलिस घटना से जुड़े तथ्य जुटा रही है। जांच पूरी होने पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। - महेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना बाबूगढ़
छात्र का व्यवहार शिक्षकों व बच्चों के प्रति अशोभनीय है। वह कक्षा में गाली गलौज करता था। इसकी शिकायत स्वजन से की गई थी। उन्होंने भी छात्र को समझाया था। छात्र को सुधारने के लिए उसे महज एक थप्पड़ मारा गया था। अन्य लगाए गए आरोप निराधार हैं। - कपिल भारद्वाज, स्कूल प्रबंधक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।