Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur: स्कूल वैन से कुचलकर आवारा कुत्ते की मौत, गुस्साए डॉग लवर्स ने ड्राइवर को घेरा

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:08 PM (IST)

    हापुड़ के राजीव विहार में एक स्कूल वैन से आवारा कुत्ते की मौत हो गई। गुस्साए डॉग लवर्स ने ड्राइवर को घेर लिया जिससे तनाव बढ़ गया। बाद में लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और ड्राइवर को जाने दिया। घटना की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। आगे विस्तार से पढ़िए।

    Hero Image
    स्कूल वाहन के नीचे आकर लावारिश कुत्ते की मौत, डाग लवर्स ने चालक को घेरा

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में राजीव विहार मोहल्ले में सोमवार को स्कूली छात्रों से भरी एक स्कूल की गाड़ी के नीचे एक आवारा कुत्ता आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मोहल्ले के डॉग लवर्स ने चालक को घेर लिया और गाड़ी से नीचे उतार दिया। अन्य लोगों ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद चालक गाड़ी को लेकर रवाना हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक सोमवार की दोपहर को स्कूल से गाड़ी लेकर छात्रों को घर छोड़ने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह राजीव विहार मोहल्ले में पहुंचा तो अचानक उसकी गाड़ी के नीचे एक आवारा कुत्ता आ गया। लोगों की मानें तो उस समय गाड़ी की रफ्तार दस से 15 किलोमीटर के आसपास थी। जिसके बाद आवारा कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। वहां सड़क किनारे लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और उसे गाड़ी से नीचे उतार लिया।

    इस पर चालक ने लोगों से गलती मानीं और छात्रों को उनके घर छोड़कर आने के लिए अनुरोध किया। लेकिन गुस्साए लोगों ने उसे जाने नहीं दिया। ऐसे में गाड़ी में बैठे स्कूली बच्चे भी घबरा गए। मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने गुस्साए लोगों को शांत कराया। तब जाकर चालक को गाड़ी लेकर जाने दिया। हालांकि इस संबंध में किसी भी व्यक्ति या चालक द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है।