यूपी में बेटे ने पिता के सीने में दाग दी दो गोली, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था झगड़ा
हापुड़ के नूरपुर गांव में एक हिस्ट्रीशीटर बेटे ने जमीन विवाद में अपने सेवानिवृत्त फौजी पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी अजीत जमीन को ठेके पर देने के फैसले से नाराज था। शराब पीने के दौरान विवाद बढ़ने पर उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर में शुक्रवार देर शाम 17 बीघा जमीन किसान को ठेके पर देने की बात से गुस्साए हिस्ट्रीशीटर पुत्र ने अपने पिता के सीने में दो गोलियां दाग दी।
इस दौरान बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस हत्यारोपित की तलाश कर रही है।
गांव नूरपुर में 83 वर्षीय राममेहर सिंह सेवानिवृत्त फौजी थे। वह अपनी पत्नी शकुंतला, पुत्रवधू गीता और पौत्र हिमांशु के साथ रहते थे। उनका बड़ा पुत्र प्रवीण अपने परिवार के साथ मुरादाबाद में रहता है।
दूसरे नंबर का पुत्र विनोद नोएडा में ठेकेदारी करता था। करीब 25 साल पहले उसकी हत्या कर दी गई थी। सबसे छोटा पुत्र अजीत थाना बाबूगढ़ का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। वह अविवाहित है और अलग-अलग ठिकाने बनकर रहता है।
राममेहर सिंह के नाम 17 बीघा जमीन है। इस जमीन पर अजीत ही खेती करता है। कुछ दिन पहले राममेहर ने जमीन किसी किसान को ठेके पर बुआई के लिए दी थी। इसकी जानकारी अजीत को हुई तो वह आग बबूला हो गया।
हत्याकांड से पहले पी थी शराब
बृहस्पतिवार को अजीत अपने गांव पहुंचा। शाम के करीब चार बजे घर में बैठकर वह पिता के साथ शराब पीने लगा। इस दौरान दोनों के बीच जमीन ठेके पर देने को लेकर बातचीत शुरू हुई।
जो कुछ ही देर में विवाद में बदल गई। इसी बीच अजीत ने अपनी अंटी से तमंचा निकालकर दो गोलियां पिता के सीने में उतार दीं। गोली लगते ही राममेहर लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े और मौके पर उनकी मौत हो गई।
मम्मी... चाचा ने दादा को मार डाला
घटना के वक्त राममेहर का पौत्र हिमांशु और पुत्रवधू गीता घर पर मौजूद थीं। गोली की आवाज सुनकर हिमांशु अपने कमरे से बाहर आया। जहां उसने अपने दादा को मृत अवस्था में पड़ा पाया। वहीं, उसका चाचा अजीत हाथ में तमंचा लिए खड़ा था। इसके बाद अजीत मौके से फरार हो गया।
दौड़कर हिमांशु अंदर पहुंचा और अपनी माता को घटना की जानकारी दी जिसके बाद शकुंतला देवी भी घेर में मौके पर आ गई। राममेहर के शव को देखकर स्वजन में चीत्कार मच गया।
बोले जिम्मेदार
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस व फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। मौके से शराब की बोतल मिली है। हत्यारोपित थाना बाबूगढ़ का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। हापुड़, बुलंदशहर व मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस हत्यारोपित की तलाश कर रही है। जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।...ज्ञानंजय सिंह, एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।