Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में आज से 23 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद, नियम ना मानने वालों पर होगी कार्रवाई

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 12:16 PM (IST)

    Hapur School-College Closed हापुड़ जिले में कांवड़ यात्रा के कारण सभी स्कूल और कॉलेज 18 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने शिवरात्रि के पर्व को देखते हुए यह आदेश जारी किया है क्योंकि इस दौरान कांवड़ियों की संख्या में भारी वृद्धि होने की संभावना है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    आज से सभी विद्यालयों का 23 तक अवकाश। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। कांवड़ यात्रा को लेकर जिले के सभी बोर्ड से संबंधित विद्यालयों एवं डिग्री कालेजों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम अभिषेक पांडेय ने आदेश जारी करते हुए बताया कि शिवरात्रि का पर्व 23 जुलाई को है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कांवड़तियों का आगमन शुरू हो चुका है तथा शिवरात्रि तक इनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी होगी। इसी को देखते हुए समस्त बोर्ड के विद्यालयों, इंटर कॉलेजों , डिग्री कॉलेजों, तकनीकी संस्थाओं का शुक्रवार आज 18 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner