Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुलेआम रिश्वत लेता था जेई, एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर रंगे हाथ पकड़ा; खुले कई बड़े राज

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 10:26 AM (IST)

    हापुड़ में एंटी करप्शन टीम ने पीडब्ल्यूडी के जेई को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। बाबूगढ़ में हुई इस गिरफ्तारी के बाद जेई अशोक कुमार को मेरठ ले जाया गया। जेई के खिलाफ बाबूगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शुरुआती जांच में एई की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है और आगे जांच जारी है।

    Hero Image
    50 हजार रुपये की रिश्वत लेते जेई रंगेहाथ गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में एंटी करप्शन की टीम ने पीडब्ल्यूडी में कार्यरत जेई को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी की गिरफ्तारी बाबूगढ़ क्षेत्र के सिमरौली गांव में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के अंदर जूनियर इंजीनियर कक्ष से की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी जेई अशोक कुमार को पकड़ कर टीम मेरठ ले गई है। थाना बाबूगढ़ में जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले में पीडब्ल्यूडी में तैनात एई की भूमिका भी संदिग्ध है।

    फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ बिछाया जाल

    शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने जिले के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। मंगलवार सुबह कार्रवाई के लिए टीम ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास डेरा डाल दिया। टीम के कहने के मुताबिक, मंगलवार करीब 11 बजे संदीप कुमार रिश्वत के रुपये लेकर पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में पहुंचा। जेई ने उसे जूनियर इंजीनियर कक्ष में बुलाया। जहां पीड़ित ने आरोपी जेई को रिश्वत के रुपये दे दिए। इसी बीच एंटी करप्शन की टीम ने जेई को रंगे हाथ दबोच लिया।

    इसके बाद आरोपी को टीम थाना बाबूगढ़ लेकर पहुंची। जहां कई घंटे तक उससे पूछताछ की गई। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। टीम जेई को अपने साथ मेरठ ले गई है। जहां उसे एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    एई की भूमिका भी संदिग्ध, हो सकती है कार्रवाई

    एंटी करप्शन टीम ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि आरोपी जेई खुलेआम रिश्वत लेता था। रिश्वतखोरी के धंधे में एई संजय कुमार की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। संपूर्ण जांच में आरोपी व पीडब्ल्यूडी के अन्य कुछ कर्मियों के कारनामे भी उजागर हो सकते हैं। पूछताछ में जो भी जानकारी मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।