UP के इस जिले के लोगों को आज 5 घंटे तक बिजली कटौती का करना होगा सामना, पड़ेगी 35 डिग्री की भीषण गर्मी
हापुड़ में बुलंदशहर रोड पर मरम्मत कार्य के कारण रविवार को पांच घंटे बिजली कटौती रहेगी जिससे लगभग छह हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे। मजीदपुरा आवास विकास जैसे इलाकों में सुबह 5 बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। शनिवार को भी शहर में केबल की खराबी से पांच घंटे बिजली गुल रही जिससे गर्मी और उमस में लोग परेशान हुए।

जागरण संवाददाता, हापुड़। मरम्मत कार्य के चलते बुलंदशहर रोड पर रविवार को पांच घंटे तक लोगों को बिजली कटाैती का सामना करना पड़ेगा। उपखंड अधिकारी ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र दिल्ली रोड के अंतर्गत बुंलदशहर मार्ग चौडीकरण कराया जाना है। जिसमें फीडर नंबर छह बुलंदशहर रोड तगासराय की लाईन एवं परिवर्तको को शिफ्ट किया जाना प्रस्तावित है।
जिसके चलते आज सुबह पांच बजे से 10 बजे तक मजीदपुरा, आवास विकास, भण्डा पटटी, गददा पाडा, पुराना बाजार, इंद्रगढी, तगासराय, फूलगढी, मोती कॉलोनी, निवाजीपुरा, महंताब गढी आदि मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमे लगभग छह हजार उपभोक्ताओं की आपूर्ति बाधित होगी।
पांच घंटे की बिजली कटौती से बिलबिलाएं शहर के लोग
गर्मी और उमस के साथ ही शनिवार को लोगों को पांच घंटे तक बिजली कटाैती का सामना करना पड़ा। इससे लोग पसीना-पसीना हो गए। केबल बक्सा की मरम्मत कार्य के चलते शहर में बिजली आपूर्ति बंद रखी गई थी।
पावर कॉरपोरेशन की बड़ी लाइन का केबल बक्सा एसएसवी कालेज के सामने फट गया। इससे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर में चार बजे शहर की ज्यादातर कालोनियों की सप्लाई ठप हो गई। उसके बाद मेंटेनेंस का कार्य आरंभ किया गया। उसके बाद शाम को सात बजे बिजली आपूर्ति शुरू हो पाई।
शनिवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ ही तेज धूप भी निकली हुई थी। वहीं उमस के चलते भी लोग दिनभर पसीना-पसीना हुए रहे। शाम को सप्लाई शुरू हो जाने पर लाेगों ने राहत की सांस ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।