यूपी के इस जिले में बिजली विभाग टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, कार्रवाई से जिले में मच गया हड़कंप
हापुड़ में पावर कॉरपोरेशन ने बिजली चोरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। 24 से अधिक अधिकारियों की टीम ने 150 भवनों की जांच की जिसमें 28 परिसरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। अधिकारियों ने लगभग आठ किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी और संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बिजली चोरी रोकने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की गई। यह अभियान शहर में हड़कंप मचने का कारण बना।

जागरण संवाददाता, हापुड़। पावर कॉरपोरेशन के 24 से अधिक अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को बिजली चोरों के खिलाफ अभियान धरपकड़ चलाया। टीम ने 150 भवन की जांच की, जिनमें से 28 परिसरों में लाखों रुपये की बिजली चोरी होती हुई मिली। जिस पर सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि प्रबंध निदेशक के आदेश पर मुख्य अभियंता संजीव कुमार के निर्देशन में टीम ने मोदीनगर रोड के हाई-लाइनलास वाले फीडर असौड़ा, अमन कालोनी और बुलंदशहर रोड पर मोती कालोनी आदि में तड़के चार बजे से छापामारी की।
इस दौरान जनपद के तीनों अधिशासी अभियंता, सात उपखंड अधिकारी, 12 अवर अभियंता और 12 टीजी-2 ने 150 से अधिक भवन परिसरों में जांच की। इनमें चोरी से विद्युत आपूर्ति करने वाले 28 मामले सामने आए। अधिकारियों ने करीब आठ किलोवाट की बिजली चोरी इन स्थानों पर पकड़ी।
कार्रवाई के दौरान विजीलेंस की हापुड़ और बुलंदशहर सहित संबंधित थानों की पुलिस भी साथ रही। पावर कारपोरेशन की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। कई लोग तो अपने घरों के दरवाजे खोलने तक से बचने लगे।
बुलंदशहर रोड पावर स्टेशन के जेई बीआर त्यागी ने बताया कि एक-एक करके सभी क्षेत्रों में इस प्रकार का अभियान चलाया जाएगा। आमजन को भी बिजली चोरी करने वालों का पर्दाफास करने में मदद करने की जरूरत है। जो बिजली चोरी होती है, उसका भुगतान सभी उपभोक्ताओं को देना पड़ता है। ऐसे में बिजली चोरी को रोकना सामाजिक कर्तव्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।