UP Accident: हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, कैंटर से टकराई पिकअप और रोडवेज बस: एक की मौत: तीन घायल
हापुड़ के एनएच-09 पर शिवा ढाबे के पास तड़के एक कैंटर में पिकअप ने टक्कर मारी फिर बस भी टकरा गई। हादसे में चार घायल हुए जिनमें से सतपाल की मेरठ में मौत हो गई। प्रेमपाल प्रिंस और उर्मिला गंभीर हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। कैंटर और बस के ड्राइवर फरार हैं।

जागरण संवाददाता, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित शिवा ढाबे के पास बृहस्पतिवार तड़के सड़क किनारे खराब खड़े कैंटर में पिकअप के चालक ने टक्कर मार दी। इसी बीच पीछे से आ रही रोडवेज बस भी दोनों वाहनों से टकरा गई। दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए।
जिन्हें स्थानीय अस्पताल से मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जहां एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि, घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर यातायात सुचारू कराया। घायल व मृतक के स्वजन को सूचना दे दी है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात एक कैंटर एनएच-09 स्थित शिवा ढाबे के पास खराब हो गया। इस कारण चालक ने कैंटर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
बृहस्पतिवार तड़के चालक जिला बदायूं के गांव असौली का प्रेमपाल पिकअप में अपने पुत्र प्रिंस, जिला संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव न्यौरा उर्मिला व सतपाल को लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था।
शिवा ढाबे के पास पहुंचने पर पिकअप सड़क किनारे खराब खड़े कैंटर से टकरा गया। इसी बीच पीछे से आ रही काठगोदाम डिपो की बस भी दोनों वाहनों से टकरा गई।
दुर्घटना में प्रेमपाल, प्रिंस, उर्मिला व सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, दुर्घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। चालक भी रोडवेज बस लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया।
दुर्घटना होती देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
अस्पताल में उपचार के दौरान सतपाल की मौत हो गई। घायल व मृतक के स्वजन को सूचना दे दी है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra Security: कांवड़ियों की ड्रेस में नजर आएगी यूपी पुलिस, आतंकी इनपुट मिलने के बाद अलर्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।