Hapur News: आपत्तिजनक पोस्ट ने इलाके में फैला दी सनसनी, पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन
हापुड़ के बस अड्डे पर एक आपत्तिजनक पोस्ट पाए जाने से सनसनी फैल गई जिसमें राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने पोस्ट देखने के बाद पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने पोस्ट को हटा दिया। पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है।

संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के बस अड्डे पर एक पिलर नंबर 57 पर चस्पा की गई आपत्तिजनक पोस्ट ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पोस्ट में राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि करीब चार दिन पहले स्थानीय लोगों ने बस अड्डे पर इस पोस्ट को देखा, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विरुद्ध अशोभनीय शब्द लिखे हुए थे। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसने पोस्ट को वहां से हटा दिया।
पोस्ट में इस्तेमाल किए गए शब्द कानूनन गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीस कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने के लिए जांच तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपित की जल्द पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।