Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: आपत्तिजनक पोस्ट ने इलाके में फैला दी सनसनी, पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:18 PM (IST)

    हापुड़ के बस अड्डे पर एक आपत्तिजनक पोस्ट पाए जाने से सनसनी फैल गई जिसमें राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने पोस्ट देखने के बाद पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने पोस्ट को हटा दिया। पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है।

    Hero Image
    अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आपत्तिजनक पोस्ट, दर्ज किया मुकदमा

    संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के बस अड्डे पर एक पिलर नंबर 57 पर चस्पा की गई आपत्तिजनक पोस्ट ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पोस्ट में राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि करीब चार दिन पहले स्थानीय लोगों ने बस अड्डे पर इस पोस्ट को देखा, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विरुद्ध अशोभनीय शब्द लिखे हुए थे। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसने पोस्ट को वहां से हटा दिया।

    पोस्ट में इस्तेमाल किए गए शब्द कानूनन गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीस कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने के लिए जांच तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपित की जल्द पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।