UP News: प्रेमी संग फरार हो गई चार बच्चों की मां, बेटी ने बताया- कैसे बाइक पर बैठाकर ले गया मीनू
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। बेटी ने आरोप लगाया है कि बाबूगढ़ के मीनू उसकी मां को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने जल्द ही महिला को ढूंढने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चार बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई। उधर, महिला की बेटी ने आरोप लगाया है कि उसकी मां को एक व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने महिला व आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ले की युवती ने बताया कि 24 जुलाई की सुबह उसकी मां और छोटे भाई-बहन घर पर थे। तभी बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला का मीनू और कुछ अज्ञात लोग उनके घर आए। युवती का आरोप है कि मीनू उसकी मां को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया।
युवती ने यह भी बताया कि आरोपित मीनू पहले भी उसकी मां को करीब चार साल तक अपने साथ रख चुका है। इस बार फिर से वह उसकी मां को अपने साथ ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही युवती ने तुरंत डायल 112 पर काल कर पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शुरू की तलाश
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लापता महिला और आरोपित मीनू की तलाश में जुट गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही महिला का पता लगा लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।