युवती ने मनचले की धुनाई कर जमकर सिखाया सबक, अब पुलिस भी हरकत में आई
हापुड़ के मेरठ रोड पर एक मनचले ने युवती के साथ छेड़छाड़ की जिसके बाद युवती ने उसे सबक सिखाया। आसपास के लोगों ने भी मनचले की धुनाई की। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान कन्हैयापुरा निवासी संजय के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कोतवाली थाना क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित मधुबन कॉलोनी के पास मनचले ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिस पर युवती ने भड़कर मनचले को जमकर सबक सिखाया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने भी मनचले की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
एक युवती रविवार को मेरठ रोड पर जा रही थी। इसी दौरान एक मनचला ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। जिस पर युवती भड़क गई और उसने मनचले को सबक सिखाना शुरू कर दिया। इस पर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने मनचले की पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मनचले को हिरासत में लिया और उसे थाने ले पहुंची।
पूछताछ में आरोपित की पहचान कन्हैयापुरा मोहल्ले के रहने वाले संजय के रूप में हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।