हापुड़ में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक बुलडोजर और दो डंपर जब्त
हापुड़ में खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बुलडोजर और दो डंपर जब्त किए। यह छापेमारी गढ़मुक्तेश्वर के महामाई रोड पर की गई जहाँ अवैध खनन की सूचना मिली थी। खनन टीम के पहुँचते ही मौके से खनन करने वाले भाग गए। जिलाधिकारी के आदेश पर अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में खनन विभाग की टीम ने रविवार की रात अवैध खनन करने वालों के खिलाफ छापामारी की। इससे अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया।
टीम ने अवैध खनन कर रहे एक बुलडोजर और दो डंफर को पकड़ लिया। जबकि अवैध खनन करने वाले मौके से भाग निकले। अवैध खनन के खिलाफ इस छापामारी को डीएम के आदेश पर लगातार जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
खनन अधिकारी अनुज कुमार ने बताया गढ़ नगर की महामाई रोड पर अवैध खनन की सूचना मिली। इस पर रविवार की रात टीम के साथ पहुंचे। वहां पर अवैध खनन करने वाले टीम को देखकर मौके से भाग गए। मौके पर एक बुलडोजर और दो डंफर बरामद हुए, जिन्हें सीज कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया।
कोतवाल मनोज बालियान ने बताया कि खनन अधिकारी ने अवैध खनन की शिकायत पर एक जेसीबी और दो डंफर सीज किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।