Hapur News: युवक को पहले जमकर पीटा, फिर तमंचा तानकर दी गोली से उड़ाने की धमकी
हापुड़ में देवनंदनी अस्पताल के बाहर सड़क से हटने को कहने पर कुछ आरोपियों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में रास्ता से हटने के लिए कहने पर कुछ आरोपितों ने थाना देहात क्षेत्र के देवनंदनी अस्पताल के बाहर एक युवक को बेरहमी से पीटा। एक आरोपित ने तमंचा तानकर उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी। भयभीत होकर पीड़ित थाने पहुंंचा और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड़ स्थित आदर्श नगर कालोनी के रोबिन कुमार ने बताया कि आठ सितंबर को वह गढ़ रोड़ स्थित देवनंदनी अस्पताल से बाहर निकल रहा था। रास्ते में अज्ञात निवासी रोहित, उसका भाई सन्नी और कुछ अन्य अज्ञात युवक बाइक लेकर खड़े थे।
पीड़ित ने इनसे रास्ते से हटने के लिए कहा। इस पर आरोपितों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ने पर आरोपितों ने पीड़ित के साथ मारपीट की।
स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब रोहित उर्फ सन्नाटा ने पीड़ित पर तमंचा तान दिया और गोली से उड़ाने की धमकी दी। शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपित फरार हो गए। पीड़ित ने थाना हापुड़ देहात में लिखित शिकायत दी।
थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।