इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, पश्चिम बंगाल से भागकर हापुड़ में बॉयफ्रेंड संग रहने लगी युवती; इतने में आ धमकी पुलिस
हापुड़ में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदल गई जिसके चलते बंगाल की एक युवती अपने प्रेमी से मिलने घर छोड़कर आ गई। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने हापुड़ पुलिस की सहायता से युवती को बरामद किया। न्यायालय में युवती ने बालिग होने की बात कहते हुए प्रेमी संग रहने की इच्छा जताई जिसे अदालत ने मान लिया।

जागरण संवाददाता, हापुड़। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद बंगाल की एक युवती और हापुड़ के एक मोहल्ले के युवक का प्यार परवान चढ़ गया। जिसके बाद युवती प्रेमी से मिलने घर छोड़कर हापुड़ चली आई। उधर, युवती के जाने पर स्वजन ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। वहां की पुलिस ने युवक व युवती को हापुड़ से बरामद कर जिला न्यायालय में पेश कर दिया। जहां युवती ने युवक के साथ रहने की सहमति जताई। जिस पर न्यायालय ने युवती को युवक के साथ भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि नगर के एक मोहल्ला के युवक की इंस्टाग्राम पर पश्चिम बंगाल की एक युवती से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी। जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन भर निभाने की कसमें खाईं। जिसके चलते युवती घर से भागकर प्रेमी के पास हापुड़ आ गई। दोनों हापुड़ के मोहल्ला चमरी में रह रहे थे। उधर, युवती के लापता होने पर स्वजन ने पश्चिम बंगाल के जनपद मुतैना के थाना इंग्लिश बाजार में मुकदमा दर्ज करा दिया।
पुलिस ने दोनों को मोहल्ला चमरी से बरामद कर लिया
पश्चिम बंगाल पुलिस युवक और युवती की तलाश में बृहस्पतिवार को हापुड़ पहुंची। कोतवाली नगर पुलिस की मदद से पुलिस ने दोनों को मोहल्ला चमरी से बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों को हापुड़ न्यायालय में पेश किया। न्यायालय में युवती ने बताया कि वह बालिग और अपने सहमति से युवक के साथ रहना चाहती है। जिस पर न्यायालय ने युवती को युवक के साथ भेज दिया। वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस वापस लौट गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।