Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महिला का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पीड़िता की आपबीती सुन हरकत में आई पुलिस

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 02:58 PM (IST)

    हापुड़ में एक महिला की इंस्टाग्राम आईडी हैक करके उसकी तस्वीरों और वीडियो से छेड़छाड़ की गई। आरोपी ने आपत्तिजनक सामग्री को आईपीएस राहुल प्रताप के नाम से बनी आईडी से प्रसारित किया और पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    महिला के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर प्रसारित किया।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में इंस्टाग्राम आईडी हैक कर एक आरोपित ने कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला के फोटो व वीडियो ले लिया। आरोपित ने छेड़छाड़ करते हुए फोटो व वीडियो को आपत्तिजनक बना दिया। जिन्हें आईपीएस राहुल प्रताप के नाम बनाई इंस्टाग्राम आईडी से प्रसारित कर दिया। आरोपित पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। किसी अज्ञात आरोपित ने उसके अकाउंट के हैक कर उसकी फोटो व वीडियो ले लिया। आरोपित ने फोटो व वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें आपत्तिजनक बना दिया।

    इन आपत्तिजनक फोटो व वीडियो को आरोपित ने इंस्टाग्राम आईडी से प्रसारित कर दिया है। जिस इंस्टाग्राम आईडी से फोटो व वीडियो पोस्ट किए गए वह आईपीएस राहुल प्रताप के नाम से बनाया गई है।

    आरोपित मैसेज भेजकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने कर रहा है। जिसके चलते पीड़िता मानसिक तौर पर भी आहत हुई है। मामले में पीड़िता ने एसपी से शिकायत की।

    एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्टाग्राम आईडी के जरिए पुलिस आरोपित का पता लगाने में जुटी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।