गाजियाबाद में बहनोई पर युवक के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के बाद हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने बहनोई (इमाम) पर भाई के साथ गलत संबंध बनाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गाजियाबाद कमिश्नर से पोस्टमार्टम की अनुमति मांगी है। प्रार्थी ने अपने 12 वर्षीय भाई को पढ़ने के लिए भेजा था जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने शव पर चोट के निशान देखे थे। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। गाजियाबाद के डासना के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले अपने बहनोई (इमाम) पर भाई के साथ अप्राकृतिक गलत संबंध बनाकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने गाजियाबाद कमीश्नर को पत्र भेजकर शव का पोस्टमार्टम कराने की अनुमति मांगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।
हाफिजपुर थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया था उन्होंने अपने 12 वर्षीय छोटे भाई को थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी अपने बहनोई के पास पढऩे के लिए भेजा था। उनके बहनोई गांव स्थित मस्जिद व मदरसे में इमाम का कार्य करते हैं। नौ जुलाई की सुबह करीब छह बजे उनके पास एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनके छोटे भाई की मौत होने की जानकारी दी थी।
इसके बाद उन्होंने कई बार अपने बइनोई को फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। कई घंटों बाद बहनोई ने फोन उठाकर तबीयत खराब होने के कारण उनके छोटे भाई की मौत की बात उन्हें बताई। इसके बाद बहनोई उनके मृतक भाई को एंबुलेंस से लेकर डासना पहुंचे थे। बहनोई के साथ करीब बीस लोग भी मौजूद थे।
बहनोई व लोगों ने गिरकर चोट लगने की बात कहते हुए उनके भाई को दफनाने का उनपर दबाव भी बनाया था। शव नहलाने के दौरान उन्होंने व ग्रामीणों ने मृतक भाई के शरीर पर चोटों के निशान व शरीर से खून बहता हुआ देखा था। बुजुर्ग पिता की बातों का फायदा उठाकर उनके भाई को शव सुपुद एक खाक करा दिया गया।
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए गाजियाबाद कमिश्नर को पत्र भेजा है। वहां से अनुमति मिलने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।