Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Murder Case: हिस्ट्रीशीटर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने घोषित किया इनाम

    हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर अजीत ने अपने 83 वर्षीय पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। यह खूनी वारदात 17 बीघा जमीन को ठेके पर देने को लेकर हुए पारिवारिक विवाद का नतीजा थी। पुलिस ने अजीत पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है और उसकी तलाश जारी है।

    By Kapil Kumar Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:13 AM (IST)
    Hero Image
    पिता की हत्या करने वाले पर पुलिस ने इनाम घोषित किया।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर गांव में 22 अगस्त 2025 की शाम हिस्ट्रीशीटर अजीत ने अपने 83 वर्षीय पिता राममेहर सिंह की दो गोलियां मारकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह खूनी वारदात 17 बीघा जमीन को ठेके पर देने को लेकर हुए पारिवारिक विवाद का नतीजा थी। हत्यारोपित की गिरफ्तारी न होने पर एसपी ने अजीत पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

    राममेहर हत्याकांड में मृतक की पुत्रवधू गीता ने अपने देवर अजीत के खिलाफ थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से अजीत फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

    एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि अजीत की गिरफ्तारी न होने के चलते उस पर 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। अजीत एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ हापुड़, मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

    उन्होंने अपील की है कि यदि किसी को अजीत के बारे में कोई जानकारी मिले या वह कहीं दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। अजीत खतरनाक अपराधी है, इसलिए उसकी सूचना सावधानीपूर्वक और तत्काल पुलिस तक पहुंचाना जरूरी है।

    जमीन विवाद बना हत्या का कारण

    राममेहर सिंह और उनके बेटे अजीत के बीच लंबे समय से 17 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस जमीन को ठेके पर देने का फैसला राममेहर ने लिया था, जिसका अजीत विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर हुए तीखे विवाद ने उस दिन हिंसक रूप ले लिया, जब अजीत ने गुस्से में आकर अपने पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

    पुलिस की कार्रवाई और तलाश

    घटना के बाद से बाबूगढ़ पुलिस की टीमें अजीत की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। अजीत की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम भी गठित की गई हैं, जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। साथ ही, आसपास के जिलों की पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है, ताकि अजीत के फरार होने की संभावनाओं को रोका जा सके। उधर, वारदात के बाद नूरपुर गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।