Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Updates: आसमान से बरस रही आफत, गर्मी छुड़ा रही पसीना; आम लोगों को हो रही भारी परेशानी

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 06:53 PM (IST)

    गढ़मुक्तेश्वर में भीषण गर्मी और बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। दिन में अंधाधुंध कटौती और रात में बार-बार बिजली गुल होने से लोगों की नींद उड़ गई है। पानी की किल्लत बढ़ गई है और किसानों को सिंचाई में दिक्कत हो रही है। अधिकारीयों का कहना है की बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से देने का प्रयास किया जा रहा है।

    Hero Image
    गढ़ नगर में तारों में लगी आग। सौ इंटरनेट मीडिया

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। आसमान से बरस रही आफत के कारण लोगों का बुरा हाल हो गया है। गर्मी के इस दौर में बिजली की आंख मिचौली का खेल चलने से रातों की नींद उड गई है तो वहीं कामकाज करने वालों एवं फसलों की सिंचाई करने में किसान खूब परेशानी झेलने को मजबूर हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून माह में भीषण गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल हो गया है। गर्मी के कारण आम जनजीवन पटरी से उतरने के साथ ही लोगों की दिक्कतों में भारी इजाफा होता जा रहा है।

    चिलचिलाती धूप के साथ ही दोपहर के समय चल रहे लू के थपेड़े भी खूब परेशान कर रहे हैं। इसके चलते बाजारों में सन्नाटा पसरने के साथ ही सड़कों पर वाहनों की आवाजाही में बड़े स्तर पर गिरावट होने लगी है। भीषण गर्मी का प्रकोप बढऩे वाले इस दौर में बिजली की बेरुखी भी अपना रंग दिखाने लगी है।

    दिन में अंधाधुंध कटौती होने के साथ ही रात में कई कई बार कट लगने से गर्मी के इस मौसम में हर किसी का सुख चैन छिना हुआ है। एक तरफ उमस भरी गर्मी और दूसरी ओर बिजली गुल होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से नींद भी गायब हो रही है।

    बिजली की आंख मिचौली के कारण पानी की किल्लत भी बढ़ती जा रही है। नगर में रहने वाले महताब चौधरी, परवेज अली, आमिर चौधरी, रिंकू प्रजापति, अमरपाल चौधरी, सतेंद्र चौधरी, विकास गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पेयजल सप्लाई सुधरने की बजाए उल्टे पटरी से उतरती जा रही है।

    बिजली कटौती होने से सबमर्सिबल वाले परिवारों को भी पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। गर्मी का प्रकोप बढऩे के बाद बिजली पर आधारित कामकाज करने वाले लोगों की दिक्कत बढ़ने के साथ किसानों को फसलों की सिंचाई में काफी दुश्वारी झेलनी पड़ रही हैं।

    कल्लन चौधरी, मारूफ खान, जावेद अली, खुशीराम राणा का कहना है कि गर्मी के तेवर दिखाते ही बिजली की आंख मिचौली का खेल प्रारंभ होने से हर किसी की दुश्वारी बढ़ती जा रही हैं।

    अधिशासी अभियंता अनुज जायसवाल का कहना हैं कि गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा हैं, उपभोक्ताओं को लगातार बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से दी जा रही हैं, सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।