UP Crime: कचहरी के बाहर चाचा-भतीजे पर लाठी-डंडे औह बेल्ट से हमला, ये है पूरा मामला
हापुड़ में कचहरी के बाहर बिजनौर के चाचा-भतीजे पर जानलेवा हमला हुआ जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ताहिर हसन ने बताया कि वे उसके भाई की जमानत के लिए आए थे तभी सिंभावली के कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। नगर के फ्रीगंज रोड स्थित कचहरी परिसर से बाहर निकल रहे जिला बिजनौर के गांव पीपला के चाचा-भतीजे पर कुछ आरोपितों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला बिजनौर के गांव पीपला के ताहिर हसन ने बताया कि हापुड़ न्यायालय में उसके भाई तैयब हसन के एक मुकदमा विचाराधीन चल रहा है। तैय्यब फिलहाल जेल में बंद है।
सोमवार सुबह वह भाई की जमानत कराने के लिए अपने चाचा शहजाद अहमद शमी के साथ कोतवाली क्षेत्र के फ्री गंज रोड स्थित कचहरी में आया था।न्यायालय संबंधी काम खत्म कर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह चाचा के साथ घर लौट रहा था।
कचहरी से बाहर निकलते ही थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर के चाहत, मोहसिन, आमिर व उनके कुछ अज्ञात साथियों ने पीड़ित व उसके चाचा को रोक लिया।
विरोध पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता कर दी। इसी बीच आरोपितों ने दोनों पर लाठी-डंडे व बेल्ट से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद होता देखकर स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए।
मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।