हापुड़ में मिड डे मील खाने के बाद बच्ची की बिगड़ी तबीयत, विभाग को महिला ने भेजा शिकायती पत्र
हापुड़ के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से बच्ची बीमार पड़ गई। शिकायत करने पर अभिभावक पर अध्यापकों द्वारा मारपीट व गाली-गलौज का आरोप है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस जांच कर रही है। शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
संवाद सहयोगी, सिभावली। सरकारी विद्यालय में बनने वाले मिड डे मील का खाना खाकर एक बच्ची के बीमार होने का मामला सामने आया है। वही, शिकायत करने पर बच्ची से मारपीट और माता से गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। इस संबंध में महिला ने विभाग के अधिकारी और थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया है।
सिभावली क्षेत्र के रझैडा गांव की समीना ने थाने में शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी छह साल की बच्चीं अक्शा चार-पांच दिन पहले स्कूल गई थी। वहां पर मिड डे मील का खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।
बच्चीं की तबीयत बिगड़ने पर अभिभावकों ने बच्चीं का चिकित्सक से इलाज कराया। इस प्रकरण में संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई। महिला का आरोप है की शिकायत होने के बाद प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ बच्ची से रंजिश मानने लगा।
22 अगस्त को बेटी अक्शा स्कूल गई,तो अध्यापकों ने अपशब्द कहते हुए मारपीट की। महिला को इस संबंध में जानकारी हुई, तो वह स्कूल पहुंच गई।वहां पर मौजूद अध्यापकों ने उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए स्कूल से भगा दिया।
पीड़ित महिला ने इस संबंध में 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। उधर, शिक्षा विभाग के अध्यापक आरोपों को निराधार बता रहे हैं। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि पीड़ित महिला के शिकायती पत्र पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बोले खंड शिक्षा अधिकारी
मिड डे मील का खाना खाने के बाद बच्चीं की तबीयत बिगड़ने के मामले में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। फिर भी एक बार स्कूल में पहुंचकर मामले की जांच कराई जाएगी। - योगेश गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।