Hapur Crime: पहले शख्श से हड़प लिए 35 लाख रुपये, फिर दी हत्या करने की धमकी
हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में जोनी और अमरीक ने विपिन नामक व्यक्ति से उधार और ठेके में साझेदारी के नाम पर 35 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस में शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर विपिन ने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में उधार व ठेके के व्यवसाय में साझेदारी के नाम पर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक व्यक्ति से दो आरोपियों ने करीब 35 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। थाना स्तर पर कार्रवाई न किए जाने पर पीड़ित ने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बाबूगढ़ छावनी के गांव बागड़पुर मार्ग के विपिन ने बताया कि उनकी दोस्ती कस्बा छावनी के जोनी से है। कुछ दिन पहले उन्होंने जोनी को व्यवसाय शुरू करने के लिए 27 लाख रुपये उधार दिए थे।
इसके बाद में जोनी और उसके साथ गांव सिमरौली के अमरीक ने पीड़ित से साझेदारी में शराब का ठेका लेने की बात कही। जिस पर पीड़ित तैयार हो गया। इसके बाद तीनों ने मिलकर अंग्रेजी शराब के ठेके के लिए लॉटरी डाली, जो जोनी के नाम पर थी। ठेका मिलने के बाद तीनों ने सात-सात लाख रुपये का निवेश किया और लाभ-हानि में बराबर हिस्सेदारी तय की।
ठेका मिलने पर विपिन बिक्री का रुपये बैंक में जमा करने और वेयरहाउस से खरीदारी का काम संभाला। जबकि जोनी वेयरहाउस के भुगतान करता था। लेकिन जब ठेके में लाभ होने लगा तो जोनी और अमरीक ने हेराफेरी शुरू कर दी। विरोध पर उन्होंने विपिन को ठेके से हटा दिया। इतना ही नहीं गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
वहीं, उधार दिए रुपये वापस करने की बात पर जोनी ने उसे 27 लाख रुपये का चेक दिया था। जो बाउंस हो गया। इस पर पीड़ित ने जोनी से रुपये मांगे तो उसने हत्या की धमकी दी। पांच अगस्त 2025 को पीड़ित ने बाबूगढ़ थाने में शिकायत दर्ज की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 18 अगस्त 2025 को एसपी को शिकायती पत्र सौंपा।
यह भी पढ़ें- Hapur: ग्रीन बेल्ट की जमीन को लेकर वन विभाग और विकास प्राधिकरण में ठनी, कारोबारियों की अटकी सांसें
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रकरण की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।