Hapur: बड़े एक्शन से व्यापारियों में मचा हड़कंप, लाखों रुपये का मिलावटी कुट्टू आटा जब्त
हापुड़ में नवरात्र और दशहरा पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और 3.21 लाख रुपये का 4548 किलोग्राम कुट्टू का आटा जब्त किया। संग्रहित नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। नवरात्र व दशहरा पर्व के मद्देनजर मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जिले में अभियान शुरू कर दिया गया है। जिससे जिले में किसी भी हाल में मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों की बिक्री न हो सके। साथ ही नकली व खराब कुट्टू के आटे की बिक्री पर भी रोक लगाई जा सके।
वहीं, शुक्रवार को जिले में अधिकारियों की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए। साथ ही एक प्रतिष्ठान से 3.21 लाख रुपये का 4548 किलोग्राम कुट्टू को सीज किया है।
खाद्य सुरक्षा उपायुक्त द्वितीय सुनील कुमार ने बताया कि टीम द्वारा बाबूगढ़ के बछलौता रोड स्थित ज्ञानचंद्र रोशन कुमार के यहां से कुटटू के आटे और समा के चावल का एक-एक नमूना संग्रहित किया है। अनवरपुर स्थित वृंदावन कोल्ड स्टोरेज से कुट्टू का एक नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही 50-50 किलोग्राम के 90 कुट्टू के कट्टे और एक 48 किलोग्राम का कुट्टू के कट्टे जिसका वजन 4548 किलोग्राम है उसे सीज किया गया है। उसकी कुल कीमत 3,21,948 रुपये है।
इसके अलावा गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ रोड स्थित गोल्डन कन्फैक्शनरी से बर्फी का एक नमूना, गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौपला स्थित चौधरी आमिर किराना स्टोर से कुट्टू के आटे का एक नमूना, बहादुरगढ़ स्थित गुरु किराना स्टोर से कुट्टी की गिरी का एक नमूना, बहादुरगढ़ के आशीष कुमार के प्रतिष्ठान से किशमिश का एक नमूना, गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ रोड स्थित सचिन किराना स्टोर से मूंगफली दाना का एक नमूना, यहीं के सिंघल जनरल स्टोर से व्रत की नमकीन का एक नमूना और बहादुरगढ़ के अब्दुल रहमान किराना स्टोर से देशी घी का एक नमूना संग्रहित किया गया।
उन्होंने बताया कि सभी संग्रहित नमूनों की जांच कराने के लिए उन्हें प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।