Hapur News: मांगों को लेकर HPDA कार्यालय में किसानों का प्रदर्शन, अधिकारियों से की मुलाकात
हापुड़ में भाकियू अराजनैतिक के सदस्यों ने किसानों की मांगों को लेकर एचपीडीए कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष पवन हूण ने प्राधिकरण को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें चमरी गांव के किसानों को विकसित भूखंड देने और अन्य शुल्क वापस लेने की मांग शामिल है। उन्होंने चेतावनी दी कि समाधान न होने पर वे मुख्यमंत्री से मिलेंगे।

जागरण संवाददाता, हापुड़। भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी व सदस्य सोमवार को किसानों की मांगों के समर्थन में मंगलवार को एचपीडीए कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चार सूत्रीय मांग पत्र प्राधिकरण कार्यालय में सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि चमरी गांव के किसानों से प्राधिकरण द्वारा किए गए करार के अनुसार छह प्रतिशत विकसित भूखंड उन्हें दिया जाए। किसानों पर योजित अन्य प्रकार के शुल्क तत्काल प्रभावसे वापिस कराए जाएं। पूर्व से बने भवनों पर 19 हजार रुपये प्रति मीटर के अनैतिक शुल्क को हटाया जाए।
किसानों की सौ मीटर के बाद नए कानून के अनुसार से उनका भुगतान कराया जाए। या 70/30 की प्रावधान में लाया जाए। उन्होंने मांगों मांगों के संदर्भ में कोई निस्तारण न होने पर लिखित में अवगत कराने के लिए मांग की है। जिससे वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस संबंध में अनुरोध कर सकें।
इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि चमरी से बालाजी मंदिर तक किसानों और प्राधिकरण के मध्य विवागदित भूमि की रोड से सौ मीटर की पट्टी छोड़ने के लिए मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।