Hapur में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार; तार चोरी करते थे ये शातिर
हापुड़ पुलिस ने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का तार कटर तमंचा और मिनी ट्रक बरामद हुआ है। शिकायतकर्ता विकास त्यागी ने तारों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों को कबूल किया है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना बाबूगढ़ पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जिला मेरठ के गांव मुंडाली का इस्लाम और शाकिब के है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 4.40 कुंतल चोरी का विद्युत तार, केबल काटने के कटर, एक तमंचा, कारतूस और चोरी में इस्तेमाल हुआ मिनी ट्रक बरामद किया है।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि 19 जुलाई को थाना देहात क्षेत्र के दोयमी के विकास त्यागी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसकी फर्म कालिका कांट्रेक्टर सालासर टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग लिमिटेड की आरडीएसएस योजना के तहत गोहरा सब स्टेशन के पोषक फीडर आरिफपुर पर विद्युत तारों का विभक्तिकरण कार्य कर रही थी। उसी रात अज्ञात चोरों ने आठ से दस पोल से विद्युत तार चुरा लिए था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि गोहरा आलमगीरपुर और मुदाफरा गांव के बीच ईख के खेत में चोरी का गिरोह सक्रिय है। बाबूगढ़ पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों आरोपितों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपितों ने कई अन्य चोरियों की वारदातें कबूल की हैं।
इस्लाम और शाकिब शातिर अपराधी हैं, जो लंबे समय से मेरठ और हापुड़ में विद्युत तार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनके खिलाफ चोरी, विद्युत अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अन्य चोरियों की गहन जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।