UP Crime: हापुड़ में गाना बजाने को लेकर विवाद, बुजुर्ग पर चाकू से वार; आरोपी फरार
पिलखुवा में रिलायंस रोड पर एक बुजुर्ग पर पड़ोसी ने चाकू से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद फोन पर गाना बजाने को लेकर शुरू हुआ था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

संवाद सहयोगी, पिलखुवा। रिलायंस रोड परद स्थित कालोनी के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति पर सोमवार को उसके युवा पड़ोसी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित के पुत्र ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत फोन पर गाना बजाने को लेकर हुई थी।
घटना के बाद 60 वर्षीय पीड़ित बनी सिंह को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपित विवेक के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीस कुमार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया, घटना में शामिल आरोपित की तलाश जारी है। हमने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कानूनी कार्रवाई की है।
पीड़ित के स्वजन से विस्तृत बयान दर्ज किया गया है। आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए विशेष दस्ते तैनात किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।