सगी बहनों को पतियों ने तीन तलाक कहकर घर से निकला, 10 लाख रुपये और कार की डिमांड कर किया प्रताड़ित
हापुड़ में एक विवाहिता और उसकी बहन को दहेज के लिए ससुराल पक्ष ने प्रताड़ित किया। ससुर ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और विफल रहने पर गला दबाकर मारने की कोशिश की। बाद में पति ने दोनों बहनों को तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। अतिरिक्त दहेज में दस लाख रुपये और स्विफ्ट कार की मांग कर ससुराल पक्ष के लोगों ने कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की सगी बहनों को प्रताड़ित किया। ससुर ने एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास भी किया गया। विरोध पर दोनों बहनों को मारपीट कर बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं दोनों बहनों को पति ने तीन तलाक का दिया। मामले में सपा के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
शिकायती पत्र में नगर के एक मोहल्ले की विवाहिता ने बताया कि 18 मई 2020 को उसका निकाह मोहल्ला रफीक नगर के युवक के साथ हुआ था। उसकी छोटी बहन का निकाह भी उसी दिन युवक के भाई के साथ हुआ था।
निकाह के दौरान मायके पक्ष के लोगों ने दान दहेज में 20 लाख रुपये, जेवरात, कीमती कपड़े, और घरेलू सामान देकर उसे विदा किया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे। निकाह के कुछ समय बाद से ही उन्होंने अतिरिक्त दहेज में दस लाख रुपये और एक स्विफ्ट कार की मांग शुरू कर दी।
मांग पूरी ने होने पर पति, ससुर, सास , देवर , ननद और नंदोई सहित अन्य ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता और उसकी बहन को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उन्हें भूखा रखा गया और लगातार ताने दिए गए।
सात मई 2025 को ससुर ने विवाहिता ने उनके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। जबरदस्ती उनके कमरे में घुसकर छेड़छाड़ की। इस घटना की शिकायत करने पर उनके पति और सास ने ससुर का पक्ष लिया और उसके साथ मारपीट की।
21 अगस्त 2025 की सुबह करीब साढ़े 11 बजे आरोपितों ने मिलकर पीड़िता के साथ लात-घूसों से मारपीट की। विरोध पर दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। मौके पर पहुंचकर बहन ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बचाया।
इस पर पति और देवर ने पीड़िता और उसकी बहन से तीन तलाक कह दिया। बच्चों सहित दोनों बहनों को घर से बाहर निकाल दिया। किसी तरह दोनों बहने मायके पहुंची और स्वजन को आप बीती सुनाई।
दोनों ने एसपी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में नामजद और अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।