Hapur News: कुत्ते को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, तीन महिलाओं समेत पांच लोग हुए घायल
हापुड़ के धौलाना में कुत्ते के घर में घुसने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले जिसमें तीन महिलाओं समेत पांच घायल हो गए। राजकुमार का कुत्ता पड़ोसी अंकुश के घर में घुसकर मिठाई खा गया जिस पर अंकुश ने कुत्ते को डंडा मारा। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ जनपद के धौलाना में कुत्ते के घर में घुस जाने के विवाद में दो पक्षों में रविवार देर रात जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं, स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने उनको मेरठ हायर मेडिकल सेंटर के लिए रैफर कर दिया है। एसएचओ और इंस्पेक्टर गांव में पुलिस बल के साथ पहुंच गए हैं।
मामला कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव डहाना का है। वहां पर रविवार देर रात राजकुमार सिंह का पालतू कुत्ता पड़ोसी अंकुश के घर में घुस गया। कुत्ते ने वहां पर रखी मिठाई खा ली और खाना झूठा कर दिया। इस पर अंकुश ने कुत्ते को डंडा मार दिया। कुत्ता चिल्लाता हुआ अपने घर पहुंच गया। उसके पीछे से अंकुश भी डंडा सहित शिकायत लेकर राजकुमार के घर पर पहुंचा। राजकुमार ने कुत्ते को डंडा मारने पर कड़ी नाराजगी जताई और अंकुश पर हमला बोल दिया।
इसके बाद अंकुश पक्ष के लोग भी पहुंच गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक पक्ष से अंकुश, मनोज ,संध्यावती और दूसरे पक्ष से शैली व माया गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलाना में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत के चलते मनोज, संध्यावती , अंकुश व माया को मेरठ रैफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि पहली प्राथमिकता घायलों को उपचार दिलाने की है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।