Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में किन्नरों की लड़ाई डीएम ऑफिस तक पहुंची, बधाई मांगने के लिए क्षेत्र में घुसपैठ करने का आरोप

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:36 PM (IST)

    सिंभावली में किन्नर समाज के दो गुटों में क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद हो गया है। एक गुट की सदस्या सना ने दूसरे गुट पर फर्जी किन्नर बनकर पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। उसने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। दूसरे गुट ने भी पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    किन्नर समाज के दो गुटों का विवाद डीएम कार्यालय पहुंचा।

    संवाद सहयोगी, सिंभावली। किन्नर समाज के दो गुटों में क्षेत्र बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद बढ़ गया है। दोनों गुट बधाई मांगने को लेकर सिंभावली क्षेत्र को अपना-अपना बता रहे हैं। एक-दूसरे के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंभावली थाना क्षेत्र के हरोडा रोड की रहने वाली सना ने बताया कि गुरु मुन्नी बाई ने जन्म से ही उसे गोद ले लिया था। लालन-पालन और पढ़ाई लिखाई कराई थी। शिक्षा पूरी होने के बाद क्षेत्र में आई पीड़िता को पता चला कि गिट्टी और राजकुमार क्षेत्र में बधाई लेकर लोगों से रुपए ले रही है। मुन्नी के ढोलक बजाने वाले शिष्य रियासत के जगह उसके भतीजे फारूक को रखा है।

    फर्जी किन्नर बनकर लोगों से पैसे ऐंठने का आरोप 

    आरोप है कि आरोपित पक्ष किन्नर बनकर लोगों से पैसे लेता है। विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, दूसरे पक्ष ने भी समाधान दिवस में थानाध्यक्ष और एसडीएम को शिकायती पत्र दिया था। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले में गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।