Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: मुख्य सड़क का हाल तो देखिए... मुश्किल में है जीवन, अब ग्रामीणों ने दी ये धमकी

    हापुड़ के पाबला गांव में मुख्य सड़क का 300 मीटर हिस्सा जर्जर है जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। गड्ढों में पानी भरने से फिसलन और दुर्घटनाओं का खतरा है। ग्रामीणों ने पंचायत और प्रशासन से शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की धमकी दी है।

    By Dharampal Arya Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:03 AM (IST)
    Hero Image
    पाबला गांव की जर्जर सड़क पर हिचकोले खा रहे लोगाें के वाहन। जागरण

    संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ में पाबला गांव की मुख्य सड़क का लगभग 300 मीटर हिस्सा लंबे समय से जर्जर हालत में है। गहरे गड्ढे और उखड़ा हुआ तारकोल व रोड़ी राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गए है। वर्षा के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से फिसलन और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग पैदल, साइकिल और वाहन से गुजरते हैं। इसके बावजूद खराब सड़क के कारण उन्हें बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति तो सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। बरसात में पानी भरने के कारण कई बार पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

    ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर वे कई बार पंचायत और प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गड्ढों के कारण कई वाहन चालक हादसे का शिकार भी हो चुके हैं, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। मार्ग पर हो रहे जल भराव के चलते कई बार स्कूल जा रहे बच्चों वह ड्यूटी पर जा रहे राहगीरों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं। मार्ग पर चलना पूरी तरह से अब मुश्किल हो चुका है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण न होने पर आंदोलन की धमकी दी है।