Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी परिवहन विभाग का अनोखा प्रयास, आय बढ़ाने के लिए डंडा लेकर बैठे अधिकारी और कर्मचारी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:48 PM (IST)

    गढ़मुक्तेश्वर में डग्गामार वाहनों के कारण उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है। एआरएम हेमंत मिश्रा के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया और उन्हें डिपो के सामने से खदेड़ा। निगम को प्रतिदिन दो लाख रुपये का नुकसान हो रहा है जिसके कारण एआरएम स्वयं टीम के साथ कमान संभालने को मजबूर हैं।

    Hero Image
    विभाग की आय बढ़ाने को डंड़ा लेकर बैठे अधिकारी कर्मचारी।

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। नगर से मेरठ एवं अन्य दूसरे स्थानों को प्रतिदिन 60 से अधिक वाहनों का संचालन होता है। इनमें से कई वाहन तो पुलिस चौकी के पास से ही सवारियों को बैठाकर चलते हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को प्रतिदिन लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है। विभाग की आय बढ़ाने को लेकर रविवार को एआरएम अपनी टीम के साथ डिपो के सामने डंड़े लेकर बैठे तथा डग्गामार वाहनों को वहां से खदेड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को डग्गामार वाहनों से प्रतिदिन दो लाख रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसी बात से नाराज एआरएम हेमंत मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को निगम के कर्मचारियों ने डग्गामार वाहनों में सवारी नहीं बैठने देने के लिए अभियान चलाया।

    हेमंत मिश्रा अपनी टीम के साथ डिपो के सामने डंड़े लेकर बैठ गए तथा सवारी लेने का प्रयास करने वाले डग्गामार वाहनों को डिपो के सामने नहीं रूकने दिया। हेमंत मिश्रा ने बताया कि डिपो के पास 148 बस है, जिनमें से 110 बसों का प्रतिदिन संचालन हो रहा है। यह रोडवेज बस अलग अलग रूट के लिए प्रतिदिन 350 फेरे लगाती हैं।

    इस बीच गढ़ नगर के विभिन्न स्थानों से संचालित होने वाले डग्गामार वाहन रोडवेज बस अड्डे के सामने से सवारियां बैठाते हैं। इससे निगम को प्रतिदिन करीब दो लाख रुपये का नुकसान हो रहा हैं। डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने संबंधित विभागों को कई बार पत्राचार किया, लेकिन इसमें अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं हुआ।

    ऐसे में डग्गामार वाहनों में सवारी बैठने से रोकने के लिए उनकों टीम के साथ स्वयं ही कमान संभालनी पड़ रही हैं। बता दे कि गढ़- स्याना पुलिस चौकी के पास से अनेक वाहनों का संचालन मेरठ, गजरौला, हापुड़ आदि स्थानों के लिए होता है। इन वाहनों में तय मानक से अधिक सवारियों को बैठाकर सफर कराया जाता है।

    यह है स्थिति

    • डिपो के अंदर बस: 148
    • बसों का संचालन: 110
    • प्रतिदिन संचालन फेरे - 350
    • डग्गामार वाहनों की संख्या - 60
    • डग्गामार के कारण प्रतिदिन नुकसान- दो लाख

    बोले अधिकारी

    उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को डग्गामार वाहनों के कारण प्रतिदिन दो लाख रुपये के करीब का नुकसान हो रहा है। ऐसे में निगम की आय बढ़ाने के लिए हम लोगों को डिपो के सामने सवारियों को डग्गामार वाहनों में बैठने से रोकने के लिए प्रयास करना पड़ता है। - हेमंत मिश्रा, एआरएम, गढ़ डिपो

    comedy show banner
    comedy show banner