Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस कद्दावर कांग्रेस नेता को ठगों ने लगाया चूना, क्रेडिट कार्ड की KYC के नाम पर हो गया खेल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:15 PM (IST)

    हापुड़ में कांग्रेस के जिला महासचिव यशपाल सिंह ढिलोर साइबर ठगी के शिकार हुए। उनसे क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर 37500 रुपये से अधिक की ठगी की गई। ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर उनसे कार्ड की जानकारी ली और खाते से पैसे निकाल लिए। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    क्रेडिट कार्ड की केवाइसी के नाम पर कांग्रेस नेता से ठगे साढ़े 37 हजार रुपये।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। जिले में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें कांग्रेस के जिला महासचिव यशपाल सिंह ढिलोर को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया है। क्रेडिट कार्ड की केवाइसी कराने के नाम पर उनसे साढ़े 37 हजार रुपये की ठगी की गई है। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मोहल्ला आवास विकास, अमृत विहार के कांग्रेस के जिला महासचिव यशपाल सिंह ढिलोर ने बताया कि सोमवार शाम करीब चार बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन काल आया। काल करने वाले व्यक्ति ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया। इसके बाद आरोपित ने क्रेडिट कार्ड की केवाइसी प्रक्रिया पूरी करने की बात कही।

    इस पर उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराने की इच्छा जाहिर की। इस पर आरोपित ने दावा किया कि कार्ड ब्लाक करने के लिए भी केवाइसी आवश्यक है। आरोपित के झांसे में आकर उन्होंने अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी, और अन्य संवेदनशील विवरण साझा कर दिया।

    कुछ ही घंटे बाद जब उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड खाते का बैलेंस चेक किया, तो उनके होश उड़ गए। उनके खाते से करीब साढ़े 37,598 रुपये निकाल लिए गए थे। यह राशि संभवत अनधिकृत लेनदेन के माध्यम से ठगों द्वारा हड़प ली गई है। घटना का पता चलते ही उन्होंने ने तुरंत स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner