Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMO की सरकारी कार को रास्ते में रोक जानलेवा हमले की कोशिश, ज्यादा ड्यूटी लगाए जाने से नाराज था ड्राइवर

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:51 PM (IST)

    हापुड़ में सीएमओ की सरकारी गाड़ी पर जानलेवा हमले की कोशिश करने वाले ड्राइवर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। ड्राइवर जो सीएमओ की गाड़ी का ही दूसरा ड्राइवर था अतिरिक्त ड्यूटी लगने से गुस्सा था। उसने सीएमओ की गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की और गाली गलौज की। पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करके मोहित तोमर को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    सीएमओ की कार को रास्ते में रोककर हमले का प्रयास।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में सीएमओ की सरकारी कार को रास्ते में रोककर जानलेवा हमले का प्रयास करने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह सीएमओ की सरकारी कार का ही दूसरा चालक था और अतिरिक्त ड्यूटी लगाए जाने से नाराज था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएमओ की कार का शीशा तोड़ने का प्रयास किया और जमकर गाली-गलौज की। पुलिस ने सीएमओ की कार चला रहे ड्राइवर लोकेश की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित मोहित तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

    सीएमओ डा. सुनील कुमार ने बताया कि उनकी कार पर दो चालक लोकेश और मोहित तोमर रहते हैं। मोहित तोमर दो दिन पहले अवकाश लेकर अपने घर मेरठ चला गया था। साेमवार की सुबह वह अपनी सरकारी कार से ऑफिस जा रहे थे। कार को दूसरा चालक लौकेश चला रहा था।

    वहीं, गढ़ रोड पर उनकी कार के सामने मोहित ने अपनी निजी कार अड़ा दी। उसके बाद अपने तीन साथियों के साथ आया और सीएमओ की खिड़की का शीशा तोड़ने का प्रयास किया। विरोध करने पर चालक लोकेश से हाथापाई की। वह ज्यादा ड्यूटी लगाए जाने से नाराज था और शराब के नशे में था।

    यह भी पढ़ें- पापा... मैं कंपनी के हेड से तंग आ गया हूं, युवक ने सुसाइड नोट लिखकर दी जान; जवान बेटे की मौत से मचा कोहराम

    सीएमओ ने एसपी को सूचना दी। इस पर कोतवाली पुलिस ने मोहित तोमर को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद एसडीएम कोर्ट में पेश करके छोड़ दिया। मंगलवार शाम को इसकी जानकारी एसपी को हुई। उनकी नाराजगी के बाद कोतवाली पुलिस ने चालक लोकेश की शिकायत पर मोहित तोमर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सीएमओ ने उसको सस्पेंड कर दिया है।