Hapur News: बुलेट से किए खतरनाक स्टंट, तेज पटाखे की आवाज सुन लोगों में मचा हड़कंप
हापुड़ शहर में एक युवक बुलेट बाइक पर स्टंट करते हुए और पटाखे फोड़ते हुए पाया गया। राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। यह घटना सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन है और इससे राहगीरों की सुरक्षा को खतरा है।
संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र में एक युवक बुलेट पर सड़क सुरक्षा की सारी हदें पार करते हुए देखा गया। युवक न केवल तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था, बल्कि उस पर खतरनाक स्टंट करते हुए चलती बाइक से पटाखे भी छोड़ रहा था।
इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने रिकार्ड कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
लोगों ने बताया कि यह युवक अक्सर हाईवे पर इस तरह के खतरनाक स्टंट करता रहता है। जिससे न केवल उसकी जान जोखिम में रहती है बल्कि राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा है। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। जिसके बाद स्टंटबाज युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।