हापुड़ में धड़ाधड़ कटे 400 से ज्यादा लोगों के चालान, एक्शन से दुकानदारों और ठेले वालों में मचा हड़कंप
हापुड़ में कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। गांधी रोड और मुख्य बाजार से अवैध ठेले व दुकानें हटाई गईं। फुटपाथ पर कब्जा करने और गलत ढंग से वाहन खड़ा करने पर 450 चालान काटे गए। कोतवाली प्रभारी ने अतिक्रमण दोबारा होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी जिससे हापुड़ शहर में हड़कंप मच गया।

संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ जनपद में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस कार्रवाई के तहत गांधी रोड, मुख्य बाजार और अन्य प्रमुख मार्गों से अवैध रूप से लगाए गए ठेले और दुकानों को हटाया गया।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने फुटपाथ पर कब्जा करने और अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 450 चालान काटे। इस कार्रवाई से दुकानदारों और ठेले वालों में हड़कंप मच गया और कई लोगों ने स्वयं ही अपना सामान हटा लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्ष पटनीश कुमार ने बताया कि पैदल चलने वालों और वाहनों की आवाजाही में किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में फिर से अतिक्रमण पाया गया तो इसकी और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।