Hapur Crime: बुजुर्ग से ठग लिए 35 लाख रुपये, वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति से 35 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित त्रिलोकचंद ने आरोपी अरुण पर जमीन के एग्रीमेंट के नाम पर रुपये हड़पने और मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के एक गांव के बुजुर्ग से एक आरोपी ने 35 लाख रुपये ठग लिए। रुपये मांगने पर बुजुर्ग से अभद्रता कर उन्हें हत्या की धमकी दी। मामले में बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव ददायरा के 80 वर्षीय बुजुर्ग त्रिलोकचंद ने बताया कि उन्होंने अपनी कृषि भूमि बेचने का एग्रीमेंट गांव धनौरा के सुभाष और गौतमबुद्ध नगर के राकेश त्यागी के साथ किया था। यह एग्रीमेंट गांव के ही अरुण ने करवाया था।
अरुण ने सुभाष और राकेश त्यागी से मिले करीब 35 लाख रुपये अपने पास रख लिए। आरोपित ने पीड़ित को झांसा दिया कि रुपये उसके पास सुरक्षित रहेंगे और जरूरत पड़ने पर वह रुपये बुजुर्ग को लौटा देगा।
यह भी पढ़ें- UP News: अधिकारी ने बख्शीश में ली कार! अब तूल पकड़ रहा मामला; लखनऊ तक चर्चा का विषय बना
जब बुजुर्ग ने अपने रुपये वापस मांगे, तो अरुण ने बहाने बनाकर और टालमटोल शुरू कर दी। 12 अगस्त 2025 को शाम पांच बजे के त्रिलोकचंद ने गांव के रास्ते पर अरुण से अपने रुपये मांगे। इस पर अरुण ने न केवल उनके साथ गाली-गलोच की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में अरुण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जिसके आधार पर आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।