Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में सोनू हत्याकांड में शामिल पत्नी-ससुर गिरफ्तार, मारपीट कर दामाद को जहर पिलाने का आरोप

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 11:53 AM (IST)

    हापुड़ के इम्टौरी गांव में सोनू की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी संतोष और ससुर टेकचंद को गिरफ्तार कर लिया है। नवंबर 2024 में सोनू और संतोष की शादी हुई थी जिसके बाद से ही दोनों में विवाद चल रहा था। खाने को लेकर हुए झगड़े के बाद संतोष के मायके वालों ने सोनू के साथ मारपीट की और उसे जहर पिला दिया।

    Hero Image
    पुलिस द्वारा गिरफ्तार पति की हत्या में शामिल हत्यारोपित पत्नी व उसका पिता। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव इम्टौरी में बुधवार को सोनू हत्याकांड ने इलाके में सनसनी मचा दी थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी संतोष और ससुर टेकचंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य हत्यारोपितों की तलाश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि सोनू की शादी नवंबर 2024 में बुलंदशहर के गांव मांचीपुर की संतोष के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

    मृतक की मां सुखवीरी से जानकारी मिली थी कि संतोष आए दिन सोनू और स्वजन को परेशान करती थी। बुधवार को खाना बनाने को लेकर दोनों के बीच फिर से तनाव बढ़ गया। संतोष ने इसकी शिकायत अपने मायके वालों को की, जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग गांव इम्टौरी पहुंच गए।

    संतोष के मायके से आए ससुर टेकचंद, सास कृपाली, साला केशव, ऋषभ उर्फ निखिल, साढ़ू ऋषि उर्फ ऋषभ और योगेश ने मिलकर सोनू के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद उन्होंने सोनू को जबरन जहर पिला दिया। मारपीट के बाद संतोष को लेकर ससुराल पक्ष के लोग वहां से चले गए।

    कुछ देर बाद सोनू गांव के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। स्वदन ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के कारण उसे मेरठ रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, उपचार के दौरान सोनू की मौत हो गई।

    पुलिस की कार्रवाई

    मृतक की मां सुखवीरी की तहरीर पर पुलिस ने संतोष समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शनिवार को थाना प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम ने संतोष और टेकचंद को हाफिजपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।