UP Weather: गर्मी का कहर रहेगा बरकरार, धूप में रहना हो सकता है खतरनाक; येलो अलर्ट जारी
हापुड़ में गर्मी का प्रकोप जारी है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। तापमान में वृद्धि और गर्म हवाओं के चलने से लू का सामना करना पड़ रहा है। उमस के कारण लोगों को पसीना आ रहा है। अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा इसलिए धूप में ज्यादा देर तक रहने से बचने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी जाती है।
जागरण संवाददाता, हापुड़। गर्मी के तेवर अभी हल्के पड़ते नहीं दिख रहे हैं। गर्मी अभी और परेशान करेगी। न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान का स्तर बढ़ेगा। इसके साथ ही तेज गर्म हवाओं के चलने से लू का सामना करना पड़ रहा है। उमस ज्यादा रहने से लोगों को पसीना-पसीना हो पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने इस सप्ताह का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में धूप से बचकर रहने की सलाह दी गई है। धूप में ज्यादा देर तक रहना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। मौसम विभाग ने जून के अंतिम सप्ताह में मानसून पूर्व वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
दिन
सोमवार
मंगलवार
बुधवार
बृहस्पतिवार
शुक्रवार
वायु गुणवत्ता सूचकांक
पीएम-2.5 का स्तर
पीएम-10 का स्तर
तीन दिन चिलचिलाती गर्मी करेगी परेशान
मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन तक लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में लोगों को सुबह से ही पसीना-पसीना होगा। इस पूरे सप्ताह न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। वहीं अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पर बना रहेगा। ऐसे में सुबह से भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। उमस ज्यादा रहने से लोगों को दिनभर पसीना-पसीना होना पड़ेगा। इस चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं है।
धूप में रहना हो सकता है खतरनाक
धूप और उमस के कारण लोगों को पसीना ज्यादा आता है। वहीं धूप में ज्यादा देर तक रहने से आंखों में जलन होने, सिर भारीपन होने, बुखार होने, टांगों में जकड़न होने और जी मिचलाने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। पानी की कमी होने से हार्ट अटैक होने, किड़नी की बीमारी होने और मानसिक रोग होने का डर बना रहता है। ऐसे में धूप में ज्यादा देर नहीं रहने और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने की सलाह दी जाती है।
बिजली की मार भी कर रही परेशान
जिले में बिजली ने भी लोगों को परेशान करना आरंभ कर दिया है। लो वोल्टेज के साथ ही पावर कट की मार भी झेलनी पड़ रही है। सोमवार को जिले में पांच पावर स्टेशन चार से सात घंटे तक बंद रहे। इससे भीषण गर्मी की मार से लोग परेशान हो रहे हैं।
इस सप्ताह भीषण गर्मी का सामना करना होगा। न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में बढ़ेतरी होगी। जिससे दिनरात लोगों को पसीना-पसीना होना पड़ेगा। उमस के चलते पसीना ज्यादा आएगा, जिससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है। ऐसे में पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करते रहें। - डा. अशोक कुमार, मौसम विज्ञानी- कृषि विज्ञान केंद्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।