Hapur Crime: चोरी की वारदात का सनसनीखेज पर्दाफाश, प्रेमी-प्रेमिका ने ऐसे रची थी साजिश
हापुड़ के पिपलैड़ा गांव में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया। पीड़ित की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर लाखों की चोरी की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 1.97 लाख रुपये और छह लाख के गहने बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि महिला का प्रेमी उसके मामा के घर आता-जाता था जहां दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलैड़ा में 19 अगस्त की रात हुई लाखों रुपये की चोरी की वारदात ने का पुलिस ने सनसनीखेज पर्दाफाश किया है। पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपित महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से 1.97 लाख रुपये व छह लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलैड़ा में 19 अगस्त को की रात इस्माइल के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में इस्माइल व उसके पुत्र इस्राइल ने धौलाना थाने में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि रात को उनका मुख्य द्वार बंद था।
बताया गया कि इस्राइल व उसकी पत्नी फरहीन अंदर का दरवाजा खोलकर सो रहे थे। सुबह नींद से जागे तो अलमारी खुली और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, हाल ही में प्लाट बेचने से मिले रुपये, आधार कार्ड और अन्य जरूरी कागजात गायब थे।
पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। जांच में कुछ संदिग्ध सुराग मिले, जिससे पुलिस को शक हुआ कि चोरी में कोई करीबी शामिल है। गहन जांच के बाद पुलिस ने थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा के वाहिद को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- Hapur News: अवैध सप्लाई में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, 137 खाली गैस सिलेंडरों बरामद
वहीं, सख्ती से पूछताछ में वाहिद ने बताया कि वह अपने मामा के घर गांव पिपलैड़ा में अक्सर आता-जाता था। इस दौरान उसका इस्राइल की पत्नी फरहीन के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। वाहिद को पता चला कि इस्राइल के पिता इस्माइल ने हाल ही में एक प्लाट बेचा है और उसके रुपये घर में रखे हैं। इसके बाद उसने फरहीन के साथ मिलकर चोरी का प्लान तैयार किया। फिर शातिराना ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
तीन बच्चों की मां है फरहीन
पुलिस ने बताया कि फरहीन तीन बच्चों की मां है। उसका ससुर इस्माइल गांवों में कपड़े की फेरी लगाता है, जबकि पति इस्राइल गाड़ियों का मिस्त्री है। फरहीन की हरकत से जहां परिवार सदमे में है। वहीं, उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।