हापुड़ में बदमाशों ने बच्चे की कनपटी से तमंचा सटा डाली डकैती, फिर बंद मकान से की चोरी
हापुड़ के पिलखुवा में परतापुर गांव में देर रात डकैती हुई। नकाबपोश बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर नकदी और जेवर लूटे। इसके बाद एक अन्य घर में चोरी की। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही पर्दाफाश करने का दावा किया है।

जागरण संवाददाता, हापुड़(पिलखुवा)। रात के सन्नाटे में अचानक चीखें गूंजीं। 11 साल के मासूम बच्चे की कनपटी पर तमंचा सटा था। उसके चारों तरफ नकाबपोश बदमाश हाथों में तमंचे व हथौड़े लिए खड़े थे। बच्चे के चीखने पर परिवार के लोग जागे तो खौफनाक दृश्य देख स्तब्ध हो गए।
बदमाशों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। यह दृश्य शुक्रवार देर रात थाना पिलखुवा के गांव परतापुर में हुई दुस्साहसिक डकैती वारदात का है। जिसमें छह बदमाशों ने एक परिवार के छह सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती डाली।
यहां से बदमाशों ने 11 हजार रुपये और 70 हजार रुपये के आभूषण लूट ले गए। इसके बाद बदमाश गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के बंद मकान में घुसकर डेढ़ लाख रुपये व करीब तीन लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए और फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
गांव परतापुर के बसारत ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे टूटे मुख्य दरवाजे से हथियारों से लैस नकाबपोश छह बदमाश घर में घुस आए। इस दौरान वह उसकी पत्नी जरीना, दिव्यांग पुत्र गुलहसन, पुत्रवधू अमीरजहां, पोत्री अक्शा और पौत्र आकिब घर में सो रहे थे।
बदमाश तमंचे और हथौड़ों से लैस थे। सबसे पहले उन्होंने मासूम आकिब को पकड़ा और उसकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया। बच्चे की चीख से पूरा परिवार जाग गया। इस पर बदमाशों ने धमकी दी कि अगर, शोर मचाया तो गोली से सभी की खोपड़ी उड़ा देंगे।
दहशत के चलते कोई कुछ न बोल सका। बदमाशों ने पहले पीड़ित और उसके दिव्यांग पुत्र को रस्सी से बांधा, फिर परिवार के अन्य सदस्यों के भी हाथ पैर बांध दिए। फिर सभी को एक कमरे में बंधक बना दिया। उनके पास दो बदमाश तमंचा ताने खड़े रहे, बाकी बदमाशों ने 17 हजार रुपये नकद और करीब 70 हजार के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए।
मदद के लिए घर-घर का पीटा दरवाजा
बदमाशों के भागने के कई घंटों के बाद पौत्री अक्शा ने किसी तरह खुद को मुक्त किया। बाद में परिवार के अन्य सदस्य को आजाद किया। इसके बाद पूरे परिवार ने पड़ोसियों के दरवाजे खटखटाकर मदद मांगी। जिसके बाद स्थानीय लोग नींद से जागे। मामले की जानकारी पर सभी के होश उड़ गए। ग्रामीणों उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
शादी के लिए रखे आभूषण और रुपये ले गए चोर
डकैती की वारदात को अंजाम देकर बैखौफ बदमाश गांव के ही महिला अफरोज के बंद मकान में घुस गए। अफरोज ने बताया कि चोर घर से करीब डेढ़ लाख रुपये, एक तोला सोना व एक किलो चांदी के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं।
आभूषण व रुपये उन्होंने पुत्री की शादी के लिए जमा किए थे। वारदात के वक्त पीड़िता स्वजन के साथ घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित अपने दूसरे मकान में सो रही थी।
बदमाश मचाते रहे तांड़व, सोती रही पुलिस
प्रदेश सरकार पुलिस को रात्रि गश्त का पाठ पढ़ा रही है। मगर, धरातल पर स्थित बदतर हो चली है। गांव परतापुर में डकैती और चोरी की वारदात ने स्थानीय ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
वहीं, पुलिस चौकी, थाने व डायल-112 के वाहनों में आराम फरमाती रही। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आपराधिक वारदातें तेजी से बढ़ रही है। सुचारू गश्त न होने के कारण वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ऐसे में उनकी जान को भी खतरा बन सकता है।
पुलिस की जांच और चुनौतियां
दोनों घटनाओं की जानकारी पर थाना पिलखुवा के प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों के बयान दर्ज किए, घर से साक्ष्य जुटाए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर वारदातों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।