Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Bus Accident: चलती बस का फटा टायर, सड़क किनारे खड़े 2 यात्रियों की मौत, कई घायल

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 05:52 PM (IST)

    Hapur Bus Accident गाजियाबाद के हापुड़ में यात्रियों से भरी बस पलट गई है। मंगलवार को हुए इस भीषण हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Hapur Bus Accident: गाजियाबाद के हापुड़ में यात्रियों से भरी बस पलट गई है।

    ब्रजघाट(हापुड़), राम मोहन शर्मागाजियाबाद के ब्रजघाट (हापुड़) में यात्रियों से भरी बस पलट गई है। मंगलवार को हुए इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। भांजे की बारात में भाग लेने जा रहे मामा और उनके स्वजन की मिनी बस टायर फटने से अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे किनारे गहरी खाई में गिरकर पलट गई। जिसकी चपेट में आने से सड़क किनारे सवारी की प्रतीक्षा कर रहे महिला समेत दो की मौत और कई घायल हो गए। डीएम और एसपी ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के संगम विहार निवासी सूरज की बारात मंगलवार की दोपहर को मुरादाबाद के मुंढापांडे क्षेत्र में गई थी, जिसमें भाग लेने के लिए सूरज के मामा रामकिशोर शर्मा और देवेंद्र अपने 12 स्वजन के साथ 17 सीटों वाली मिनी बस से मुंढापांडे को जा रहे थे। गढ़ क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर के सामने स्थित टोल प्लाजा पार करने के बाद करीब एक किलोमीटर दूर पहुंचते ही तेज रफ्तार में दौड़ रही मिनी बस अचानक टायर फटने से अनियंत्रित हो गई।

    चालक ने भरसक प्रयास किया, परंतु कोई सफलता न मिलने से मिनी बस नेशनल हाईवे किनारे स्थित करीब दस फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई। टायर फटने के कारण अनियंत्रित हुई मिनी बस ने खाई में गिरने से पहले सड़क किनारे खड़े होकर सवारी की प्रतीक्षा कर रही महिला समेत कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें घायल हुई फरीदा पत्नी अलीशेर निवासी पुंडेश्वरी काशीपुर उत्तराखंड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मस्तराम निवासी सादुल्लापुर बदायूं ने उपचार के दौरान गढ़ सीएचसी में दम तोड़ दिया।

    इसके अलावा सड़क किनारे खड़े होकर सवारी का इंतजार करने वालों में मृतक फरीदा का पति अलीशेर और श्याम सुंदर निवासी बरखेड़ा रामपुर गंभीर रूप में घायल हो गए। वहीं, मिनी बस खाई में गिरने से उसमें सवार रामकिशोर, देवेंद्र, आदित्य, सुधीर, सत्यम, दीपेश और बस चालक समेत आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीएम अनुज कुमार और एसपी नीरज जादौन मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने हालात का जायजा लेने के बाद घायलों को तत्काल बेहतर उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा एसडीएम विजय वर्धन तोमर, सीओ पवन कुमार, कोतवाल शीलैश कुमार, ब्रजघाट चौकी प्रभारी सतपाल सिंह ने सीएचसी में पहुुंचकर वहां भर्ती घायलों का हालचाल जानकर चिकित्सकों से उनकी तबियत के विषय में जानकारी ली। खाई में गिरी मिनी बस को क्रेन से निकलवाकर पुलिस अपने कब्जे में ले गई।