हापुड़ में दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, पांच घायल; पुलिस को अब तक नहीं मिली कोई शिकायत
हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में श्रीजी पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। गढ़मुक्तेश्वर से लौट रही एक बाइक और हापुड़ की ओर जा रही दूसरी बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

केशव त्यागी , हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के श्रीजी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार देर रात दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार जारी है। मामले में अभी किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है।
थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार देर रात मोहल्ला सोटावाली का सौरभ व सोहनपुर का लाला उर्फ विकास बाइक पर सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर की ओर से घर लौट रहे थे।
वहीं, दूसरी बाइक पर सवार होकर जिला अमरोहा के थाना सैद नंगली का फरमान पुत्र इलियास, मोहल्ला मंडी का कपिल व फरमान हापुड़ की ओर से घर लौट रहे थे।
थाना देहात क्षेत्र के श्रीजी पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, उक्त सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना होती देखकर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने घायलों के स्वजन को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। मामले में फिलहाल अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।