Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांगों को 30 मई को मिलेंगे सहायक उपकरण, साथ लाने होंगे इतने दस्तावेज

    By mukul mishra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 27 May 2025 11:32 PM (IST)

    हापुड़ में एलिम्को के सहयोग से 30 मई को दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मोदीनगर रोड स्थित विकास खंड में होगा। लाभार्थियों को यूडीआईडी आधार कार्ड फोटो और आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज लाने होंगे। दिव्यांगजन इस शिविर में भाग लेकर लाभ उठा सकते हैं। अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर लाभ उठाएं।

    Hero Image
    30 मई को दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हापुड़। एलिम्को के तत्वावधान में दिव्यांगजनों की विभिन्न श्रेणियों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए परीक्षण चिह्नांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन 30 मई को मोदीनगर रोड स्थित विकास खंड में किया जाएगा।

    नमो दिव्यांग अभियान एवं दिव्यांग हेल्पलाइन फाउंडेशन के जिला समन्वयक सत्यवीर सिंह यादव ने बताया कि शिविर में लाभार्थियों की सूची में शामिल होने के लिए दिव्यांगों को यूडीआईडी, आधार कार्ड, एक फोटो, आय प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।

    22500 रुपये वार्षिक आय प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश सरकार अथवा सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, पार्षद व ग्राम प्रधान द्वारा जारी होना चाहिए।

    साथ ही बुजुर्गों के लिए सहायक उपकरणों के लिए 15 हजार रुपये वार्षिक आय होनी चाहिए। उन्होंने दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर लाभ उठाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें