Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ हादसे की CCTV फुटेज आई सामने, देखकर दहल उठेगा दिल; बर्थडे पर लव स्टोरी का दर्दनाक अंत

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:22 PM (IST)

    हापुड़ में NH-9 पर एक ढाबे के बाहर तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाने आया था। सीसीटीवी फुटेज में कैद यह खौफनाक मंजर दिल दहला देने वाला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है क्योंकि आरोपी घटना के बाद फरार है और उसकी कार पर कई चालान हैं।

    Hero Image
    हापुड़ में हुई दर्दनाक घटना का सीसीवीटी फुटेज आया सामने। जागरण

    जागरण संवाददाता, हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एनएच-9 पर बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित राजा जी ढाबे हुए दर्दनाक हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए खौफनाक मंजर को देखकर हर कोई सहम गया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक स्विफ्ट कार तेज रफ्तार आई और उसने चार-पांच लोगों को रौंद डाला। इनमें एक युवक की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है मामला

    बुलंदशहर के थाना सहकारी नगर के गांव फरादपुर का उमराव सिंह का पुत्र अजीतपाल (34 वर्ष) राजा जी ढाबे पर अपनी प्रेमिका का बर्थडे मनाने आया था। इस दौरान उन्होंने खुशी-खुशी बर्थडे मनाया और साथ में खाना भी खाया। इसके बाद वे दोनों ढाबे के बाहर टहल रहे थे कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने युवती और उसके प्रेमी समेत पांच लोगों को कार से रौंद डाला। इस हादसे में प्रेमी अजीतपाल की मौत हो गई है, जबकि युवती समेत अन्य लोग घायल हुए हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। 

    परिजनों ने तहरीर देकर लगाया हत्या का आरोप

    वहीं, पुलिस की जांच में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया और उसकी कार के नंबर पर 10 से अधिक चालान हैं। अधिकतर ओवर स्पीड के ही चालान हैं। इस मामले में अजीतपाल के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पीड़ित परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

    बताया गया कि चालक नशे में था, लेकिन घटना किन कारणों से हुई है। पुलिस अभी इसकी गहनता से जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच कर रही है। घटना के बाद कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इस मामले में पुलिस घायल युवती से भी पूछताछ करेगी।

    comedy show banner