Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: इलाज के लिए कानपुर जाएगा मुआविया, 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था मूक बधिर मासूम

    10 जनवरी को मोहल्ला कोटला सादात के रहने वाले मोहसिन का चार वर्षीय मूक बधिर बालक मुआबिया खेलते हुए 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरकर चोटिल हो गया था। करीब पांच घंटे रेस्क्यू करने के बाद बालक को सकुशल बाहर निकाला गया था।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 13 Feb 2023 03:40 PM (IST)
    Hero Image
    Hapur News: इलाज के लिए कानपुर जाएगा मुआबिया

    हापुड़, जागरण संवाददाता। देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरकर चोटिल हुआ मूक बधिर मासूम बालक सर्जरी के लिए मंगलवार को टीम के साथ कानपुर के लिए रवाना होगा। बालक को लेकर जाने की तैयारियों को सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अंतिम रूप दिया है। जिसके बाद स्वजन की सहमति के बाद टीम कानपुर के लिए रवाना होगी। वहां पर कितने दिन बालक रहेगा, इसके बारे में टीम को फिलहाल अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 जनवरी को मोहल्ला कोटला सादात के रहने वाले मोहसिन का चार वर्षीय मूक बधिर बालक मुआबिया खेलते हुए 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरकर चोटिल हो गया था। करीब पांच घंटे रेस्क्यू करने के बाद बालक को एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे सकुशल बाहर निकाल लिया था। करीब चार दिन तक बालक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहा था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बालक को सुनने और बोलने के लिए सर्जरी कराने का आदेश जारी किया था।

    सीएचसी अधीक्षक डाक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुआबिया का कांकलियर इंप्लांट सर्जरी कराने के लिए कानपुर के एक फाउंडेशन से बातचीत की गई। फाउंडेशन ने 14 फरवरी की तिथि दे दी है। इसके बाद मुआबिया के स्वजन को इस बात की जानकारी दी गई।

    कानपुर जाने की तैयारियां पूरी 

    स्वजन ने उपचार के बारे में हामी भर दी है। जिसके बाद सोमवार को मुआबिया को कानपुर लेकर जाने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। प्रयास करेंगे कि सुबह ही उसे कानपुर के लिए भेजा जाए। ताकि, वहां पर वह समय से पहुंचे और उसका उपचार शुरू हो सके। उपचार में कितने दिन लगेंगे और कब तक उसकी सर्जरी पूरी होगी, इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी है। हां, इस इंप्लांट की पूरी प्रक्रिया होने के बाद मुआबिया के सुनने और बोलने की उम्मीद बढ़ जाएगी।