Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकील के भाई की दबंगई, पहले लड़की से छेड़छाड़; अब आरोपी ने पुलिस इंस्पेक्टर के साथ किया ये काम

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:54 AM (IST)

    हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में एक वकील के भाई पर एक युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगा है जो पिछले तीन सालों से जारी है। पहले समझौता होने के बाद भी आरोपी ने हरकतें जारी रखीं। शुक्रवार को साइलो प्रथम चौकी में पूछताछ के दौरान आरोपी के वकील भाई ने एक दरोगा को खींच लिया जिससे उसकी वर्दी का बटन टूट गया।

    Hero Image
    हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में एक वकील के भाई पर एक युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। फाइल फोटो

    केशव त्यागी, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक वकील के भाई पर पिछले तीन सालों से एक युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी आरोपी ने इस मामले में पहले समझौता होने के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला तब और गरमा गया जब शुक्रवार को साइलो प्रथम चौकी में पूछताछ के दौरान आरोपी के वकील भाई ने दरोगा को खींच लिया, जिससे उसकी वर्दी का बटन टूट गया। मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मोहल्ला आदर्श नगर कॉलोनी निवासी एक युवक पिछले तीन सालों से उसका पीछा कर रहा था। आरोपी बार-बार उसके साथ छेड़छाड़ करता था।

    मामले की शिकायत पर एक दिन पहले दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हुई थी। जिसमें युवक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दोबारा ऐसा करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था।

    इसके बावजूद आरोपी अपनी हरकतों को जारी रखे हुए था। शुक्रवार को आरोपी ने एक बार फिर युवती से छेड़छाड़ की। जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने साइलो प्रथम चौकी में की। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया।

    थाने में हंगामा, वर्दी का बटन तोड़ा

    इस मामले में दोनों पक्षों के लोग थाने पहुँच गए। आरोपी के साथ उसका वकील भाई भी वहाँ पहुँच गया। थाने के दरोगा द्वारा पूछताछ के दौरान माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब आरोपी के वकील भाई ने दरोगा से झगड़ा करने की कोशिश की।

    मामला इतना बढ़ गया कि खींचतान में दरोगा की वर्दी का बटन टूट गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जाँच शुरू कर दी।

    पुलिस कार्रवाई

    इस मामले में युवती पक्ष के लोगों ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि पुलिस आरोपी अमन की तलाश कर रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।