दूल्हे की एंट्री से पहले पहुंच गई गर्लफ्रेंड, युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा; थाने पहुंचकर खुल गया पूरा मामला
हापुड़ में एक बारात में उस समय हंगामा हो गया जब एक युवती ने दूल्हे पर पहले से शादी करने का आरोप लगाया। युवती ने खुद को दूल्हे की पत्नी बताया और रस्म र ...और पढ़ें
-1764929670488.webp)
बरात और दूल्हे के पहुंचने से पहले पहुंची युवती ने किया जमकर हंगामा। सोशल मीडिया
संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ में क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की बरात बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र के गांव नाहल में जानी थी। ग्रामीण व रिश्तेदार बराती लड़की पक्ष के यहां पर दोपहर में पहुंच गए जबकि, लड़का व उसके परिजन गांव में निकासी करा रहे थे। इसी दौरान पहुंची एक युवती ने दूल्हे पर पहले ही शादी करने का आरोप लगाया।
वह खुद को उसकी पत्नी बताकर हंगामा करने लगी। युवती के हंगामें के चलते निकासी ही नहीं हो सकी। ऐसे में दूल्हा नहीं पहुंचा, जबकि बरातियों ने नाश्ता कर लिया था। दूल्हे के नहीं आने की सूचना पर बराती वहां से खिसक गए। जब लड़की पक्ष को हकीकत की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।
वहीं, मध्यस्था करने वालों व जिम्मेदार लोगों पर दबाव बनाकर बरात लाने को कहा गया। बरात के नहीं पहुंचने पर लड़की पक्ष ने मसूरी थाने में कार नहीं मिलने के चलते बरात नहीं लाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मसूरी थाना क्षेत्र के गांव नाहल के रहने वाले सुलेमान की बेटी का निकाह बृहस्पतिवार को धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा के रहने वाले सोनू उर्फ मारूफ से होना था। सुलेमान ने पुलिस को बताया कि दहेज में कार की मांग को लेकर शादी से ठीक पहले माहौल बिगड़ गया। हमारे द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल देने पर सहमति बनी थी, परंतु दूल्हा पक्ष स्विफ्ट कार की मांग परअड़ा था। कार नहीं मिलने पर दूल्हा बरात लेकर नहीं पहुंचा।
सुलेमान की शिकायत के अनुसार, करीब 150 बराती कार्यक्रम स्थल पर आए और भोजन भी किया, लेकिन दूल्हा, उसके पिता और भाई मौके पर नहीं पहुंचे। जब सुलेमान ने फोन किया तो दूल्हे के भाई आजाद ने साफ कह दिया कि यदि स्विफ्ट कार नहीं दी गई तो शादी नहीं होगी। इससे दुल्हन परिवार में अफरा-तफरी मच गई और खुशियों का माहौल गम में बदल गया। सुलेमान ने दूल्हा सोनू उर्फ मारूफ, उसके भाई आजाद, राशिद और आमिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मसूरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर निकासी के समय दूल्हे पक्ष में हंगामा
इधर शेखपुर खिचरा में जब दूल्हे की निकासी हो रही तब हड़कंप मच गया जब एक युवती ने पहुंचकर हाई-वोल्टेज ड्रामा कर दिया। युवती का आरोप है कि सोनू ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने मौके पर पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पाकर पहुंची धौलाना पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी। युवती ने पुलिस को सोनू के साथ अपने फोटो और वीडियो भी दिखाए, जिसके बाद पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच की।
यह भी पढ़ें- महिला के प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के अंगों को जलाया, कोर्ट के आदेश पर पति समेत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
ग्रामीणों ने बताया कि युवती के हंगामा करने की वजह से ही सोनू बारात लेकर नाहल नहीं पहुंच सका। थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि दूल्हे सोनू और हंगामा करने वाली युवती के मध्य समझौता हो गया है। जिसके बाद धौलाना थाने में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।