राष्ट्रीय राजमार्ग- 334 के जरिये दिल्ली-UP के लोगों का सफर हुआ आसान
भविष्य में दिल्ली-मेरठ मुख्य मार्ग पर जाम लगने की दशा में इसी मार्ग पर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा।
हापुड़ [संजीव वर्मा]। नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग- 334 (पूर्व में एनएच -235) पर वाहनों की आवाजाही एक अगस्त से शुरू हो गई है और ग्राम कुराना में स्थित टोल प्लाजा भी 16 अगस्त से शुरू हो गया है। नवनिर्मित यह मार्ग दिल्ली-मेरठ के बीच बिछ रहे सड़कों के जाल में मील का पत्थर साबित होगा। भविष्य में दिल्ली-मेरठ मुख्य मार्ग पर जाम लगने की दशा में इसी मार्ग पर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा। इतना ही नहीं हापुड़ में मेरठ रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग का फ्लाईओवर भी जाम मुक्त होगा।
बता दें कि सितंबर 2016 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। जमीन अधिग्रहण में विवाद, कभी एनजीटी की पाबंदी और फिर लॉकडाउन के दौरान निर्माण समयानुसार पूरा नहीं हो सका था। अनलॉक होने पर निर्माण कार्य ने तेजी पकड़ी, तब जाकर निर्माण संपन्न हो सका। लगभग 64 किलोमीटर लंबे इस हाईवे का निर्माण 886 करोड़ की लागत से हुआ है।
हापुड़ से मेरठ तक 32 किलोमीटर में तीन बाइपास, गांव ददायरा में रेलवे क्रांसिग पर ओवरब्रिज का निर्माण हुआ है। इसके अतिरिक्त जनपद के ग्राम कुराना में टोल प्लाजा का निर्माण कराया गया है। मेरठ बिजली खंभा बाइपास से शुरू होकर यह हाईवे बुलंदशहर में मिला है।
पिछले काफी दिन से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हाईवे का उद्घाटन करने के कयास लगा जा रहे थे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक डीके चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय द्वारा उद्घाटन की तिथि घोषित कर दी गई है। एक सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली में वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके लिए एनएचएआइ द्वारा तैयारी कर ली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।