Hapur Crime: स्कूल से लौट रही छात्रा का अपहरण, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र से एक 13 वर्षीय छात्रा का अपहरण हो गया। परिजनों ने कविनगर के प्रियांशु पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीम छात्रा को जल्द बरामद कर लेगी और आरोपी को गिरफ्तार करेगी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। स्कूल से घर लौट रही कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की 13 वर्षीय छात्रा का एक युवक ने अपहरण कर लिया। संभावित जगहों पर तलाश के बाद भी छात्रा का सुराग नहीं लग सका है।
मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस व स्वजन छात्रा की तलाश में जुटे हैं। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर के एक मोहल्ला के व्यक्ति ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ती है।
बुधवार सुबह सात बजे पुत्री घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। स्कूली की छुट्टी होने के बाद पुत्री घर लौट रही थी। रास्ते में मोहल्ला कविनगर के प्रियांशु ने पुत्री का अपहरण कर लिया और फरार हो गया। देर शाम तक पुत्री घर न लौटी तो पीड़ित ने स्कूल में संपर्क किया। इसके बाद पीड़ित व स्वजन पुत्री की तलाश में जुट गए।
संभावित जगहों पर तलाश के बाद भी पुत्री का पता नहीं चला। तलाश के दौरान पीड़ित को पुत्री के अपहरण की बात पता चली। जिसके बाद पीड़ित आरोपित के घर पहुंचा। पुत्री के बारे में पूछने पर आरोपित पक्ष के लोगों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और अनहोनी की आशंका जताकर तहरीर दी। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस टीम को छात्रा की तलाश में लगाया गया है। जल्द ही छात्रा को सकुशल बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।